ऋषिकेश गोशाला में लगी आग, तीन गोवंश जलकर मरे, 12 लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान

Fire broke out in Rishikesh cowshed, three cows burnt to death, 12 people saved their lives by running away.
Fire broke out in Rishikesh cowshed, three cows burnt to death, 12 people saved their lives by running away.
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: ऋषिकेश शिवाजी नगर स्थित एक गोशाला में अचानक आग लग गई। गोवंश के लिए रखे भूसे में तेजी से आग फैल गई। आगजनी में तीन गोवंश जलकर मर गए। बताया जा रहा है कि गौशाला में एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को भी ठहराया गया था।

आगजनी की घटना के दौरान करीब 12 लोग यहां मौजूद थे। जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। स्थानीय फायर स्टेशन प्रभारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि आग पर काबू पर लिया गया है। गोशाला में कई तरह की लापरवाही बरती गई थी। जो आग का कारण बनी।