पहले ATM में खूबसूरत पत्नी के सिर में मारी गोली, घर जाकर अपने ही भाई को…

First shot his beautiful wife in the head at the ATM, then went home and shot his own brother...
First shot his beautiful wife in the head at the ATM, then went home and shot his own brother...
इस खबर को शेयर करें

Up News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार सुबह युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी गर्भवती पत्नी की हत्‍या कर दी. उसके बाद छोटे भाई पर भी गोली चला दी. युवक ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर गोली मारी और बाद में भाई पर गोली चला दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के भाई का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पत्नी पर न आया तरस
सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र रायवाला में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसे निकाल रही पत्नी को पति ने गोली मार दी. पति ने पत्नी के सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद पति घर पहुंचा और छोटे भाई को गोली मार दी. जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अवैध संबंध में गर्भवती पत्‍नी की हत्‍या
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फरार पति की तलाश में पुलिस जुट गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पति को पत्नी पर उसके छोटे भाई के साथ अवैध संबंध का शक था. अवैध संबंध में वारदात को अंजाम दिया गया है.

छोटे भाई को भी मारी गोली
मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जीशान ने पत्नी को रायवाला बाजार में मिलने को बुलाया. इसके बाद जीशान पत्नी को रायवाला बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये निकालने ले गया. यहां दोनों के बीच विवाद हो गया. जीशान ने तमंचे से पत्नी आलिया उर्फ जाफरा परवीन के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी वारदात एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. यहां से आरोपी वर्धमान कॉलोनी पहुंचा और अपने छोटे भाई की गर्दन में गोली मारकर फरार हो गया. रिहान को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जांच में सामने आया था कि आलिया तीन माह की गर्भवती थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया है. मृतका के पिता आसिफ की ओर से रिपोर्ट की गई है.