दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में पांच की मौत, देखिए खौफ

Five killed in Durga Puja pandal accident, see fear
Five killed in Durga Puja pandal accident, see fear
इस खबर को शेयर करें

भदोही। Durga Puja pandal fire ! भदोही जिले में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग से चार दर्जन से अधिक लोग झुलसे हैं तो सुबह साढ़े आठ बजे तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से सुबह जारी मेडि‍कल बुलेटिन में दो और मौतों की पुष्टि की गई है। इसके बाद अब मृतकों की कुल संख्‍या बढ़कर पांच हो गई है। वहीं हादसे में घायलों की संख्‍या इससे कहीं अधिक होने की वजह से आंकड़ा आगे भी बढ़ सकता है।

जिला प्रशासन की ओर से अस्‍पतालों में घायलों के इलाज को और बेहतर तरीके से निय‍मित तौर पर जांचा जा रहा है।

मृतकों का नाम और मौत का स्‍थान

1- अंकुश सोनी (12), महाराजा चेतसिंह अस्‍पताल भदोही

2- जया देवी (45), कबीर चौरा अस्‍पताल वाराणसी

3- आरती चौबी (48), सर सुंदरलाल अस्‍पताल बीएचयू

4- हर्षवर्धन (8), बारी गांव में सुबह 5.30 बजे।

5- नवीन उर्फ उज्‍जवल (10) कबीर चौरा अस्‍पताल वाराणसी।

यह लोग झुलसे : पवन एक वर्ष, अनुष्का पांच वर्ष निवासी महदेवा, रिषभ (14), गुलाबी देवी, (16), सरिता देवी (30), संध्या (5), साक्षी (18), रंजना (30), साधु (12), निवासी औराई, रवींद्र (12), रिंकी (12), बोदल गौतम (18), निवासी महदेवा, सोनी देवी (12), नित्या (12) , संजना (16), अजीत कुमार (16), स्नेहा कुमारी (14), निवासी घोसिया, जितेंद्र कुमार (16) निवासी उपरौठ, अलका चौबे (16), काव्या चौबे (34), गणेश (12), सोनाली (14) निवासी जेठूपुर, किरन सिंह (12), सीमा सिंह (34) निवासी उपरौठ, रागिनी (24) निवासी पियरोपुर, धीरज शुक्ल (14) निवासी भवानीपुर हैं। ट्रामा सेंटर ये हुए रेफर रामसूरत (45), इंद्रावती (34), उमेश (22), जय देवी (45), उर्मिला (24), संजना (12), प्रतिमा (24), रिंकू (14), अशोक 12 वर्ष हैं। इसके अतिरिक्‍त कुल 64 लोग झुलसे हैं जिनमें कई की हालत सोमवार की दोपहर तक नाजुक बनी हुई थी।