मुजफ्फरनगर मे भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, इन गांव में अलर्ट जारी

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पहाड़ियों में हो रही लगातार बारिश के चलते उत्तराखंड से सोनाली नदी में छोड़े गए 15 हजार क्यूसेक पानी आने के बाद उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित पुरकाजी इलाके के दर्जनों गांवो में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। सोनाली नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचते ही आस-पास के दर्जनों गांव बड़ीवाला, शेरपुर, भैसली, अल्मावाला, चांदचक, चमरावाला और राजकलापुर आदि कई-कई फिट पानी भर गया। जिससे किसानों की गन्ने की फसल खराब होने की कगार पर आ गई है। इतना ही नहीं किसानों को पशुओं के चारे की भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बाढ़ के पानी में किसानों की सारी फसल चौपट हो गई है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रक में सवार होकर जा रहे हैं। वही ग्रामीण इलाकों में जाने वाले रास्तों में भी बाढ़ के हालात साफ देखे जा रहे हैं और सड़कों पर कई-कई फिट पानी भरा है।