भारी बारिश के बाद बाढ़ ने मचाई तबाही, 3 की मौत और 7 घायल, 700 ये ज्यादा घर नष्ट

Flood wreaks havoc after heavy rains, 3 killed and 7 injured, more than 700 houses destroyed
Flood wreaks havoc after heavy rains, 3 killed and 7 injured, more than 700 houses destroyed
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: पिछले दो दिनों से अफगानिस्तान में आई बारिश और बाढ़ की वजह से तीन से अधिक लोगों मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। वहीं, देश के नौ प्रांत में 756 से अधिक घर आंशिक या पूर्ण रूप से नष्ट हो गए। मीडिया के मुताबिक, बल्ख, जाबुल, फरयाब, उरुजगन, निमरोज, नांगरहार, कुनार, नूरिस्तान और लगमन प्रांत बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए है। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रवक्ता सहफीहुल्लाह रहीमी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को भोजन, टेंट, कंबल आदि जरूरत की चीजें मुहैया कराई गईं। साथ ही एक टीम प्रभावित क्षेत्रों का जल्द ही सर्वेक्षण करेगी। खामा प्रेस ने हाल ही में एनडीएमए का हवाला देते हुए बताया कि अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ और भूकंप के कारण कम से कम दस लोग मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए।

विभाग के प्रवक्ता, शफीउल्लाह रहीमी ने देश में हाल की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों और घायलों की संख्या पर नवीनतम अपडेट की घोषणा की। प्राकृतिक आपदा की वजह से वित्तीय और मानवीय नुकसान हुआ है। परिणामस्वरूप लगभग 700 से अधिक घर पूरी तरह से नष्ट हुए है। साथ ही देशभर में 100 से अधिक अचानक आई बाढ़ से घर तबाह हुए हैं।
वीरेंद्र शर्मा