मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व चेयरमैन पारस जैन की तबियत बिगड़ी, आई ये खबर

Former chairman Paras Jain lodged in Muzaffarnagar jail's health deteriorated, this news came
Former chairman Paras Jain lodged in Muzaffarnagar jail's health deteriorated, this news came
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के राजा वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में जिला कारागार में बंद खतौली के पूर्व चेयरमैन पारस जैन की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि खतौली में वर्ष 2017 में खतौली के होली चौक पक्का बाग इलाके में हुई थी, जिसमें राजकुमार उर्फ राजा वाल्मीकि की सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई राणा प्रताप ने तत्कालीन खतौली चेयरमैन पारस जैन और अन्य आरोपियों पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद काफी समय तक पुलिस से बचने के बाद, पारस जैन ने 2023 की 15 मई को अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। यह मामला काफी गंभीर और चर्चित था, जिसमें प्रशासनिक हस्तियों पर भी आरोप लगे थे।हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद उनकी हालत गंभीर पाई गई। इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया और वर्तमान में उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।