बिहार में 9 से 14 साल की बच्चियों को मुफ्त एचपीवी टीकाकरण, सर्वाइकल कैंसर से मिलेगा बचाव

Free HPV vaccination for girls aged 9 to 14 years in Bihar, will protect them from cervical cancer
Free HPV vaccination for girls aged 9 to 14 years in Bihar, will protect them from cervical cancer
इस खबर को शेयर करें

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 9 से 14 वर्ष की प्रदेश की करीब एक करोड़ बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की आशंका से बचाने के लिए एक अक्टूबर से सरकार मुफ्त टीकाकरण कराएगी। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में आधार कार्ड दिखाने पर एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण मुफ्त किया जाएगा। इसके साथ ही बिहार प्रदेश का पहला ऐसा राज्य हो जाएगा जहां सरकार सभी जिलों में एचपीवी टीकाकरण करा रही है। इस पर हर वर्ष करीब 150 करोड़ का खर्च आएगा।