रायपुर. छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय अस्पतालों में आगामी 1 जून से कैशलेस व्यवस्था चालू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बताया कि मरीजों को इलाज, जांच एवं दवाओं के लिए एक रुपया भी नहीं देना होगा। ओपीडी, आईपीडी, दवा एवं सभी तरह की डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदेशवासियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। विधानसभा के बजट सत्र में अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन में मंत्री सिंहदेव ने यह बताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर अपनी स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि कैशलेस व्यवस्था से यूनिवर्सल हैल्थ केयर की परिकल्पना के अनुरूप स्वास्थ्य को एक अधिकार का रूप देने के लक्ष्य को हासिल करने के साथ ही प्रदेश की न्याय योजनाओं में एक और आयाम जुड़ेगा। इससे कैशलेस शासकीय अस्पताल की परिकल्पना पूर्ण होगी।