हरियाणा में फेसबुक पर दोस्ती, फिर पत्नी बनकर रहने लगी साथ, 10 महीने बाद नकदी और जेवरात लेकर हुई फरार

Friendship on Facebook in Haryana, then started living together as wife, absconded with cash and jewelry after 10 months
Friendship on Facebook in Haryana, then started living together as wife, absconded with cash and jewelry after 10 months
इस खबर को शेयर करें

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले के उपमंडल हथीन के बहीन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक लड़की ने एक लड़के से पहले फेसबुक पर दोस्ती की, उसके बाद लड़की लड़के के घर आकर पत्नी बनकर रहने लगी। फिर दस महीने साथ रहने के बाद उक्त लड़की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। बहीन थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बहीन थाना में तैनात पुलिस जांच अधिकारी जमशेद अली के अनुसार बहीन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने लिखित शिकायत दी है। शिकायत में युवक ने बताया की 10 महीने पहले उसकी फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और युवती शादी की बात करने लगी। एक दिन युवती अकेली उसके घर आ गई। पीड़ित ने बताया की उसे लड़की का इस तरह से आना सही नहीं लगा। इसलिए उसने इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी। जिसपर युवती की मां अपने साथ 4 अन्य लोगों को लेकर उसके गांव आई और उसको ले गई।

युवक ने कही ये बात
युवक ने बताया कि उसके बाद लड़की फिर दोबारा उसके घर आ गई जिसकी सूचना फिर उन्होंने लड़की के परिजनों को दी। जिसपर उसकी मां फिर घर आई और शादी की बात कहने लगी। शादी की सहमति बनने पर उसकी मां युवती को वहीं छोड़कर वापस चली गई। युवक ने बताया की एक दो महीने में कोर्ट मैरिज करने की बात हुई। युवती उसके साथ पत्नी के रूप में रहने लगी और उसके परिजन लगातार आते जाते रहे।

कैश और सोने की अंगूठियां लेकर भागी
अब युवती अचानक से घर से निकल गई और घर से 85 हजार रुपये कैश, सोने की 2 अंगूठी, मंगलसूत्र और चांदी के पाजेब ले गई। युवक ने बताया की जब इस बारे में उसके माता पिता से बात की तो कभी वृन्दावन तो कभी हरिद्वार में होने का बहाना बनाते हैं। अब तंग आकर उसने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराकर शिकायत दे दी है और अपने साथ हुई घटना में न्याय की अपील की है।