- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
Shukra and Surya Gochar in Singh Rshi 2022: सूर्य सफलता देने वाले ग्रह हैं और शुक्र धन, भौतिक सुख, रोमांस-प्रेम के कारक ग्रह हैं. ज्योतिष में बेहद अहम माने गए ये दोनों ग्रह सूर्य और शुक्र इस महीने सूर्य की राशि सिंह में युति करने जा रहे हैं. सिंह राशि में शुक्र और सूर्य की युति सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेगी. सूर्य 17 अगस्त 2022 को अपनी राशि सिंह में प्रवेश करेंगे वहीं सूर्य गोचर के बाद 31 अगस्त 2022 को शुक्र भी सिंह राशि में गोचर करेंगे. सूर्य और शुक्र का राशि परिवर्तन सिंह राशि में सूर्य-शुक्र की युति कराएगा, जो 4 राशि वालों की जिंदगी में सुनहरे दिन लेकर आएगी. इस तरह ये युति 31 अगस्त को बनेगी और 15 सितंबर तक रहेगी. आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौनसी हैं.
सूर्य शुक्र की युति खोलेगी इन राशि वालों का नसीब
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य शुक्र की युति खूब लाभ देगी. उन्हें जीवन में उत्तरोत्तर सफलताएं मिलेंगी. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. परिवार में खुशियां रहेंगी. आय बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिलने से आप खुश रहेंगे. उच्च शिक्षा के लिए मनपसंद संस्थान में दाखिला मिल सकेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. जो जातक वाणी से जुड़े काम में हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. धन बढ़ेगा. मैरिड लोगों की जिंदगी में खुशियां आएंगी.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों को तगड़ा धन लाभ होगा. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ेगी, व्यापारी खूब पैसा कमाएंगे. कई स्त्रोतों से कमाई होने का सुख मिलेगा. किस्मत हर कदम पर साथ देगी, लिहाजा सारे काम आसानी से पूरे होते जाएंगे.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को सूर्य शुक्र की युति लाभ देगी. मैरिड लाइफ में खुशहाली और प्यार बढ़ेगा. जो जातक पार्टनरशिप के काम में हैं, उन्हें लाभ होगा. निवेश के लिए अच्छा समय है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. लाभदायी यात्रा करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. aaj ki NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)