- उत्तराखंड कोरोना अपडेट: धीरे- धीरे आरे अच्छे संकेत, अब बस रह गए इतने केस… - October 11, 2021
- उत्तराखंड में CM धामी के 100 दिन, कुछ ऐसी रही उनकी पारी, यहां देखें विस्तार से - October 11, 2021
- उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर सरकार सख्त, CM ने दिए ये कड़े आदेश… - October 11, 2021
नई दिल्ली। घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब केवल 633.50 रुपये में मिल रहा है। चौंक गए न? जी हां! घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है, 4 अक्टूबर के बाद न तो एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है और न ही महंगा, फिर भी आपको 633.50 रुपये का ही मिलेगा।
दरअसल हम बात कर रहे हैं उस सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं। वहीं 5 किलो गैस वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर केवल 502 रुपये में रिफिल होगा।