
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
आधार कार्ड (Aadhaar card) एक जरूरी दस्तावेज है। यह बैंक खातों और पैन कार्ड के साथ तो लिंक है ही, साथ ही सरकारी योजनाओं में भी इसकी जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड का इस्तेमाल अब ID कार्ड के रूप में भी होने लगा है। ऐसे में जरूरी है कि आपके पास हर समय आधार कार्ड मौजूद हो। अधिकतर लोगों के पास जो आधार कार्ड है वह कगज के टुकड़े पर एक कलर प्रिंट आउट ही होता है। हालांकि आप चाहें तो ATM की तरह दिखने वाले आधार कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
घर बैठे हो जाएगा काम
दरअसल साधारण आधार कार्ड के भीगने, फटने और धुल जाने का डर रहता है। लेकिन आधार कार्ड जारी करने वाले विभाग (UIDAI) की वेबसाइट के जरिए आप पीवीसी कार्ड पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं। खास बात है कि यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह स्पीड पोस्ट के जरिए सीधा आपके घर डिलीवर हो जाएगा।
आधार पीवीसी कार्ड के फायदे और फीस
यह आधार कार्ड क्वालिटी में अच्छा होता है और इसे आसानी से पर्स में रखा जा सकता है। आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं। इसमें क्यूआर कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है। इस कार्ड के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये शुल्क देना होगा।
आधार PVC कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई करें
1. इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html) पर जाना होगा।
2. अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब आपको 12 डिजिट का आधार नंबर और Securuty Code डालना होगा।
4. अब Send OTP ऑप्शन पर क्विल करें।
5. अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
6. अब आपसे डीटेल्स चेक करना होगा। सब सही होने पर Payment करने होगा।
7. आप यूपीआई, नेट बैकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
8. पेमेंट होने के बाद आपको स्लिप मिल जाएगी। कार्ड कुछ दिन में स्पीड पोस्ट के जरिए आ जाएगा।