- हिजाब से तंग आकर भड़क गई लड़की, पहले कपडे उतारे फिर अंडरवियर भी फाडकर फेंक दी - November 3, 2024
- मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे दो दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा - November 3, 2024
- 2 बहनों की एक ही घर में हुई थी शादी, एक मिली मृत तो दूसरी बेहोश, मचा कोहराम - November 3, 2024
नई दिल्ली। Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 06 सितंबर, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना अब 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 71931 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 83393 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71875 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (शुक्रवार) सुबह महंगा होकर 71931 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.
आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71643 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 65889 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53948 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 42080 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?
शुद्धता शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71875 71931 56 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71587 71643 56 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65838 65889 51 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53906 53948 42 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42047 42080 33 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999 82971 83393 422 रुपये महंगी
मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम
गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.
अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.