महंगा हुआ सोना, 35226 रुपये पहुंचा 18 कैरेट गोल्ड का भाव

इस खबर को शेयर करें

सोने की खरीदारी करने वालों का लिए अच्छी खबर है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को सोने के भाव में बहुत अंतर देखने को नहीं मिला। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 51 रुपये चढ़कर 35226 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी आज 1,645 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 4 मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु4 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)3 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)469684690068
Gold 995 (23 कैरेट)467804671268
Gold 916 (22 कैरेट)430234296063
Gold 750 (18 कैरेट)352263517551
Gold 585 ( 14 कैरेट)274762743739
Silver 9997012068475 Rs/Kg1,645 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोने का औसत भाव 46772 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं, 22 कैरेट का भाव 43015 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35220 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।