सोना हो गया सस्ता, चांदी के भी घट गए दाम, जानें बड़े शहरों में 24-22 कैरेट गोल्ड के भाव

Gold has become cheaper, silver prices have also come down, know the price of 24-22 carat gold in big cities
Gold has become cheaper, silver prices have also come down, know the price of 24-22 carat gold in big cities
इस खबर को शेयर करें

Gold Silver Price on 9 September 2024: कारोबारी सप्ताह की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट (Gold Silver Price Slips) देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में 9 सितंबर को सोना 150 रुपये के करीब सस्ता हुआ है. चांदी की कीमतों में भी कमी देखी जा रही है और यह कल के मुकाबले करीब 100 रुपये सस्ती हो गई है. अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 24 कैरेट-22 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

सोने के दाम हुए कम
घरेलू बाजार में सोना की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना शुक्रवार के मुकाबले 172 रुपये तक सस्ती होकर 71,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. शुक्रवार को सोना वायदा बाजार में 71,426 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी के दाम भी हुए कम
सोने के अलावा सोमवार को चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी कमी देखी जा रही है. चांदी आखिरी दिन के मुकाबले कमोडिटी बाजार में 92 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती होकर 82,665 रुपये पर आ गई है. शुक्रवार को चांदी 82,757 रुपये पर बंद हुई थी.

बड़े शहरों में 24 कैरेट-22 कैरेट सोने के भाव जानें
सोमवार को अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको देश के प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं-

शहर का नाम 24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 73,020 रुपये 66,950 रुपये 54,720 रुपये
मुंबई 72,870 रुपये 66,800 रुपये 54,660 रुपये
चेन्नई 72,870 रुपये 66,800 रुपये 54,660 रुपये
कोलकाता 72,870 रुपये 66,800 रुपये 54,660 रुपये
अहमदाबाद 72,920 रुपये 66,850 रुपये 54,700 रुपये
लखनऊ 73,020 रुपये 66,950 रुपये 54,780 रुपये
बेंगलुरू 72,870 रुपये 66,950 रुपये 54,660 रुपये
पटना 72,920 रुपये 66,850 रुपये 54,700 रुपये
हैदराबाद 72,870 रुपये 66,800 रुपये 54,660 रुपये
जयपुर 73,020 रुपये 66,950 रुपये 54,720 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कम हुए सोने-चांदी के दाम
घरेलू मार्केट की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर गोल्ड-सिल्वर दोनों के दाम कम हुए हैं. सोना कॉमैक्स पर 5.29 डॉलर की गिरावट के साथ 2,491.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी कॉमैक्स पर 0.06 डॉलर सस्ती होकर 27,93 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.