Gold Price Today: मांग घटने से लुढ़का गोल्ड का रेट, चेक करें कहां सबसे सस्ता मिल रहा है सोना

Gold Price Today: Gold rate dropped due to decrease in demand, check where the cheapest gold is available
Gold Price Today: Gold rate dropped due to decrease in demand, check where the cheapest gold is available
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Gold Price Today: विदेशों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 420 रुपये गिरकर 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी 500 रुपये उछलकर 73,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold Silver Price Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने की कीमत 420 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी की कीमत 23.65 डॉलर प्रति औंस थी। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों को और सख्त करने की उम्मीदों पर अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी के कारण सोने की कीमत दबाव में आई।

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 472 रुपये की तेजी के साथ 72,197 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध का भाव 472 रुपये या 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,197 रुपये प्रति किग्रा हो गया जिसमें 13,801 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 38 रुपये गिरकर 59,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 14,330 लॉट के कारोबार में 38 रुपये या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,960.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

कहां सबसे सस्ता है गोल्ड और सिल्वर?
Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,370 रुपये है।

जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 60,370 रुपये में बिक रहा है।

पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,810 रुपये है।

कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,220 रुपये है।

मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,220 पर बिक रहा है।

बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,270 रुपये का है।

हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 60,220 रुपये का है।

चंडीगढ़ में सोने की कीमत 60,370 रुपये है।

लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60,370 रुपये है।