Gold Price Today: सोने में फ‍िर तेजी, चांदी में ग‍िरावट; आज इतना हो गया गोल्‍ड का रेट

Gold Price Today: Gold rises again, silver declines; Gold rate has become this much today
Gold Price Today: Gold rises again, silver declines; Gold rate has become this much today
इस खबर को शेयर करें

Gold Price 24th May: सोने और चांदी की कीमत में मंगलवार को ग‍िरावट आने के बाद बुधवार को इनके रेट में तेजी देखी गई. दूसरी तरफ यह भी खबर है क‍ि 2000 रुपये के नोट की वापसी का न‍ियम आने के बाद ज्‍वैलर सोने को 5 से 10 प्रत‍िशत का प्रीम‍ियम लेकर बेच रहे हैं. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखी गई जबक‍ि एमसीएक्‍स (MCX) पर इसके रेट में मामूली ग‍िरावट देखने को म‍िली. इसी तरह एमसीएक्‍स (MCX) चांदी के रेट में भी ग‍िरावट आई. अभी सर्राफा बाजार में सोना 61,000 रुपये के नीचे और चांदी 72,000 के नीचे चल रही है.

खास अंतर द‍िखाई नहीं देगा
सोना-चांदी खरीदने का प्‍लान करने वालों के ल‍िए आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. रेट में भले ही बदलाव हुआ है लेक‍िन ज्‍वैलरी के दाम में कोई खास अंतर द‍िखाई नहीं देगा. दाम बढ़ने से कुछ ही रुपये आपको ज्‍यादा देने होंगे. प‍िछले कुछ द‍िन से रेट स्‍थिर चल रहे हैं लेक‍िन एक्‍सपर्ट का कहना है क‍ि इस द‍िवाली गोल्‍ड र‍िकॉर्ड रेट 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. इसी तरह चांदी के भी 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान जताया जा रहा है.

MCX पर सोने-चांदी में ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को ने और चांदी दोनों की ही कीमत में ग‍िरावट देखने को म‍िली. बुधवार को MCX पर चांदी 449 रुपये की ग‍िरावट के साथ 71715 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 7 रुपये के मामूली अंतर से नीचे आकर 60190 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड करते देखा गया. इससे पहले मंगलवार को सोना 60197 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 72164 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट के बाद तेजी
सर्राफा बाजार का रेट https://ibjarates.com पर जारी क‍िया जाता है. बुधवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार सोना करीब 400 रुपये चढ़कर 60704 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी करीब 600 रुपये की तेजी के साथ 71337 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. मंगलवार को सोना 60342 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70718 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

बुधवार को सोने के रेट में तेजी आई तो 23 कैरेट वाले गोल्‍ड के रेट भी बढ़ गए. 23 कैरेट वाला सोना चढ़कर 60461 रुपये पर, 22 कैरेट वाला सोना 55605 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45528 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी के रेट में प‍िछले काफी समय से उठा-पटक की स्‍थ‍ित‍ि बनी हुई है.