Gold Price Today: रिकॉर्ड तोड़ गिरावट की तरफ सोना, चांदी भी लुढ़की

Gold Price Today: Gold, silver also fell towards record breaking decline
Gold Price Today: Gold, silver also fell towards record breaking decline
इस खबर को शेयर करें

Gold Price Today : वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दिख रही है. आज भी सोना 51,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोना 13 रुपये सस्ता होकर 50,803 रुपये पर आ गया है, जबकि चांदी 607 रुपये सस्ती होकर 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट.

जानिए क्या है आज सोने-चांदी का रेट?
अब बात करते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो MCX पर दोपहर तक सोना 91 रुपये की गिरावट के साथ 50,553 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि MCX पर दोपहर चांदी 328 रुपये टूटकर 54,803 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,724.77 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी की बात करें तो ये 18.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

वैश्विक बाजार का क्या है हाल?
अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की. वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 0.01 फीसदी यानी 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 1725.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ दिख रहा जबकि हाजिर चांदी 0.06 फीसदी यानी 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 18.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूरोप और भारत समेत दुनियाभर में ब्याज की दरें बढ़ी हैं. डॉलर के बढ़ते दबाव के करान सोने में बिकवाली हावी रह सकती है. ऐसे स्थिति में सोने में गिरावट का दौर जारी रह सकता है. आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है, और ये 49 हजार रुपये पर आ सकता है.

आप भी आसानी से जान सकते हैं रेट
अगर आप भी सोने-चांदी की कीमत जानना चाहते हिन् तो घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और इसके बाद आपके फोन में मैसेज आ जाएगा. इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.