Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में आया मामूली उछाल, आज चढ़कर यहां पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड

Gold Price Today: There was a slight rise in the rates of gold and silver, today gold reached 10 grams here
Gold Price Today: There was a slight rise in the rates of gold and silver, today gold reached 10 grams here
इस खबर को शेयर करें

Gold Price : सोने-चांदी की कीमत में गुरुवार को ग‍िरावट आने के बाद आज हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन मामूली तेजी देखने को म‍िल रही है. प‍िछले कुछ समय से सोने-चांदी के रेट में उठा-पटक चल रही है. एक समय 61700 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाला सोना अब 60000 रुपये से नीचे चल रहा है. इसी तरह चांदी भी प‍िछले द‍िनों 77000 रुपये से आगे चली गई थी. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान एमसीएक्‍स और सर्राफा बाजार दोनों में ही तेजी देखी गई.

कीमत में आई तेजी
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को दोनों धातुओं के रेट में तेजी देखी गई. सर्राफा बाजार के साथ ही एमसीएक्‍स (MCX) पर भी सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 33 रुपये की तेजी के साथ 59031 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 130 रुपये की मजबूती के साथ 71900 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58998 रुपये और चांदी 71900 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में मि‍ला-जुला रुख
सर्राफा बाजार का रेट हर द‍िन IBJA की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com की तरफ से जारी क‍िया जाता है. गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के रेट में तेजी देखी गई. गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 106 रुपये की तेजी के साथ 59295 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. वहीं, चांदी करीब 182 रुपये चढ़कर 71352 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले गुरुवार को सोना 59189 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 71170 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.