चार दिन से सोने की कीमतों में गिरावट, अब हुआ इतना सस्ता

Gold prices fall for four days, now it is so cheap
Gold prices fall for four days, now it is so cheap
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: अगर आप सोना (Gold) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो फिर यही ठीक समय है. सोने की कीमतों में गिरावट जारी है और ये सिलसिला लगातार चार दिनों से चल रहा है. फिलहाल, 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये से भी नीचे आ चुका है. सोने के साथ ही चांदी की कमत भी कम हुई है, मंगलवार को चांदी का भाव (Silver Price) 350 रुपये कम होकर 72,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है.

सोना 90 रुपये सस्ता हुआ
कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 90 रुपये की गिरावट के साथ 59,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को कीमती पीली धातु 60,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. सोने की कीमतों में गिरावट का ये सिलसिला बीते सप्ताह गुरुवार से ही जारी है. बुलियम मार्केट में सोना सुबह ही 60,000 रुपये के लेवल से नीचे पहुंच गया था और कारोबार खत्म होने तक इसमें गिरावट और भी बढ़ गई.

IBJA की वेबसाइट पर ये है कीमत
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, Gold 999 (24 कैरेट) का दाम 59,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का दाम 5,895 रुपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड 5,376 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,893 रुपये प्रति ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड का भाव कम होकर 3,896 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया है. आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है.

इस साल महंगा हो सकता है सोना
बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की कीमत अलग-अलग होती है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल आभूषण बनाने में करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. हालांकि, सोने की कीमतों में भले अभी गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल सोने के भाव एक बार फिर तेज रुख अख्तियार कर सकते हैं और ये 64,000 के लेवल तक पहुंच सकता है.

विदेशी बाजारों में ये रहा भाव
विदेशी बाजारों में Gold का भाव गिरकर 1,939 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी क्रेडिट लिमिट डील के सील होने, डॉलर में नरमी और डिमांड में दर्ज की गई कमी सोने की कीमतों में गिरावट के प्रमुख कारण रहे. कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.52 फीसदी या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.