Gold Silver Price Today: चांदी में भारी गिरावट, सोने के दाम भी गिरे, तुरंत कर लें खरीदारी

Gold Silver Price Today: Heavy fall in silver, gold prices also fell, buy immediately
Gold Silver Price Today: Heavy fall in silver, gold prices also fell, buy immediately
इस खबर को शेयर करें

वाराणसी: सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में कमी आई है. शुक्रवार (8 सितंबर) को सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में जबरदस्त कमी आई है. चांदी 1000 रुपये प्रति किलो की टूटकर 77500 रुपये हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 8 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 55050 रुपये हो गई. इसके पहले 7 सितंबर को इसका भाव 55150 रुपये है. वहीं 6 सितंबर को इसकी कीमत 55300 रुपये थी. बात 5 सितंबर की करें तो इसका भाव 55450 रुपये था. इसके पहले 4 सितंबर को इसकी कीमत 55350 रुपये थी.

110 रुपये सस्ता हुआ 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 110 रुपये की कमी आई. जिसके बाद इसकी कीमत 59520 रुपये हो गई. वहीं 7 सितंबर को इसका भाव 59630 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विश्वजीत वर्मा ने बताया कि सितंबर के महीने की शुरुआत में सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला लेकिन बीते 3 दिनों से इसकी किमतें लगातार नीचे आ रही है.

चांदी 1000 रुपये सस्ता
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 8 सितंबर को इसकी कीमत में फिर कमी आई.चांदी 1000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ. जिसके बाद इसकी कीमत 77500 रुपये हो गई. वहीं 7 सितंबर को इसका भाव 78500 रुपये था. इसके पहले 6 सितंबर को इसकी कीमत 79000 रुपये थी. वहीं 5 सितंबर को इसका भाव 80000 रुपये प्रति किलो था.