खुशखबरी: सड़कों के निर्माण के लिए हर विधायक को मिलेंगे 7.5 करोड़ रुपये, विधायक निधि का इस्तेमाल

Good news: Every MLA will get Rs 7.5 crore for the construction of roads, use of MLA fund
Good news: Every MLA will get Rs 7.5 crore for the construction of roads, use of MLA fund
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा Each Assembly में सड़कों के निर्माण व पुरानी सड़कों की मरम्मत के लिए अब विधायकों MLAs को 7.5 करोड़ रुपए तक की धनराशि मिलेगी। लोकनिर्माण विभाग प्रत्येक विधानसभा में इंटर कनेक्टिविटी रोड के लिए 6 करोड़ और पुरानी सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपए देगा। इन सड़कों का प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से लिया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है।

इस योजना से गांव एवं कस्बे की सड़कों की स्थिति बेहतर होगी और कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पीडब्ल्यूडी PWD की इस योजना से विधायकों को विधानसभा क्षेत्र में विकास करने का अधिक अवसर मिलेगा एवं उन्हें सड़कों के निर्माण व पुनर्निर्माण के लिए विधायक निधि का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इससे विधायक को अपनी निधि का इस्तेमाल अन्य विकास कार्यों में करने का मौका मिलेगा।