
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
जयपुर: राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लेकिन दो महीने बाद यहां भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन गर्मियों से पहले ही शराब के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है। सरकार 1 अप्रैल से बीयर की कीमतें (Beer Rates) कम करने जा रही है। यही नहीं देश में निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के दाम भी 8-10 प्रतिशत कम होने वाले हैं। नई आबकारी नीति में इसके साथ और भी कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। यूं तो नई आबकारी नीति फिलहाल जारी नहीं हुई है। लेकिन आबकारी विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से नए संशोधित नियम लागू हो सकते हैं।
नई आबकारी नीति में कई प्रावधान, बार लाइसेंस पॉलिसी भी बदली!
राजस्थान सरकार की ओर से नई आबकारी नीति में कई प्रावधान किए गए हैं। महत्वपूर्ण संशोधनों में राजस्थान में बार चलाने वाले नियम भी शामिल हैं। अब बार चलाने वालों के लिए सरकार शॉर्ट-टर्म लाइसेंस देने जा रही है। बार संचालकों को इससे सीधा फायदा होगा। रेवेन्यू के चलते सालभर नुकसान उठाने वाले संचालकों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। इससे उन्हें शॉर्ट-टम लाइसेंस के जरिए कम भार उठाना होगा।
विदेशी शराब में 8-10% सस्ती, देसी पव्वा 2 रुपए तक महंगा
नई आबकारी नीति के तहत एक अप्रैल विदेश शराब की कीमतों में कमी होगी। शराब की दरें 8-10 प्रतिशत तक कम हो सकती हैं। वहीं देसी शराब की कीमतों में इजाफा हो सकता है। 1 अप्रैल से देसी शराब और राजस्थान निर्मित शराब (RML) के पव्वे की कीमत बढ़ेगी। इसमें 2 रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है।
बार के लिए 25 फीसदी शुल्क ही
सरकार अब बार संचालकों, होटल और क्लबों से पुरानी वसूली में भी राहत दी है। अब लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाने वालों को नए लाइसेंस लेने पर पुराना शुल्क पूरा नहीं देना होगा। नए लाइसेंस के समय ऐसे संचालकों को केवल 25 प्रतिशत शुल्क ही देना होगा।