SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर अब मिलेगा इतना ज्यादा रिटर्न

Good news for SBI customers, now you will get so much return on FD
Good news for SBI customers, now you will get so much return on FD
इस खबर को शेयर करें

SBI hikes interest rates on fixed deposits: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. ब्याज की नई दरें 14 जून से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने दो करोड़ रुपए से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. एसबीआई ने 211 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.

SBI की एफडी की नई दरें (SBI FD Rates 2022)
देश का सबसे बड़ा लेंडर 7 दिन से 45 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.90 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. वहीं, 46 से 179 दिन की अवधि के लिए FD पर ब्याज की दर 3.90 फीसदी पर है. इस रेट में भी बदलाव नहीं किया गया है. 180 दिन से 210 दिन के डिपॉजिट्स पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 211 दिन से लेकर एक साल तक की अवधि के FD पर अब 4.40% के बजाय 4.60 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा. इस तरह 211 दिन से लेकर एक साल तक की अवधि के FD पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी का इजाफा किया गया है.

दो साल तक के FD पर अब मिलेगा इतना रिटर्न
SBI एक साल से लेकर दो साल तक के FD पर अब 5.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पहले इस अवधि के FD पर 5.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. दो साल से लेकर तीन साल के बीच मेच्योर होने वाले FD पर अब 5.35 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा. बैंक तीन से पांच साल तक की अवधि पर 5.45 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. वहीं, पांच से 10 साल की FD पर ब्याज की दर 5.50 फीसदी पर बनी रहेगी.

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा ब्याज
SBI वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर पांच साल तक की FD पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज देना जारी रखेगा. SBI वरिष्ठ नागरिकों को अब 211 दिन से एक साल तक की FD पर 5.10 फीसदी, एक साल से दो साल तक की FD पर 5.80 फीसदी और दो साल से तीन साल तक की FD पर 5.85 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा.