फेल हुए बच्चों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार की रुक जाना नहीं स्कीम में आवेदन कर उठाएं फायदा

इस खबर को शेयर करें

भोपाल: एमपी बोर्ड रिजल्ट में फेल हुए बच्चों को पास होने का सरकार एक और मौका देगी. शिवराज सरकार और मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) की रुक जाना नहीं योजना के जरिए इन बच्चों को पास होने का एक और मौका मिलेगा. हाल ही में MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आए थे. इसमें फेल हुए छात्रों को राज्य सरकार की रुक जाना नहीं योजना से एक और मौका मिल रहा है. इसकी परीक्षा 4 जून से होगी, जिसके फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई है. बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल में 29 अप्रैल को जारी हुए 10वीं और 12वीं के परिणाम में 4.75 लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं.

रुक जाना नहीं योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की रुक जाना नहीं योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. इसके फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई तक है. एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए कक्षा 10वी और 12वी के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ओपन स्कूल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई को बंद हो जाएगी और परीक्षा 20 जून को आयोजित होने वाली है. योजना के तहत दसवीं और बारहवीं की एग्जाम के लिए समय सारणी भी जारी कर दी गई है. दसवीं की परीक्षा 4 जून से शुरू होकर 17 जून को समाप्त होगी. 12वीं की परीक्षा 7 जून से शुरू होकर 27 जून को समाप्त होगी.

साल 2022 का 12वीं का रिजल्ट 72.72% रहा और 10वीं का रिजल्ट 59.54% रहा. पिछले 4 सालों में ये सबसे खराब रिजल्ट बताया जा रहा है. 2021 में 100%, 2020 में पासिंग परसेंट 62.84% था. 2019 में पासिंग परसेंट 61.32% बताया गया था. इस साल 3,48,219 छात्र एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 60% अंको से पास कर पाए.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट पर दिए गए ‘रुक जन नहीं योजना’ के रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें.
यहां एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भर दें.
फॉर्म के साथ सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें.