यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, अब लखनऊ से मस्कट के लिए होगी सीधी फ्लाइट, जानिए शेड्यूल

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. मंगलवार (26 सितंबर ) को अमौसी एयरपोर्ट ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल लखनऊ एयरपोर्ट 1 अक्टूबर से मस्कट के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है. जबकि उड़ान का संचालन ओमान एयर की ओर से किया जाएगा.

लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश ने नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि ओमान एयर लगभग 162 यात्रियों की क्षमता वाले बोइंग 737 विमान के साथ लखनऊ-मस्कट उड़ान का संचालन करेगा. इस नई नॉन-स्टॉप उड़ान के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या पहले से 18 से बढ़कर प्रति दिन 20 हो जाएगी. वर्तमान में मस्कट सलाम एयर की उड़ान द्वारा लखनऊ से जुड़ा हुआ है. ओमान एयर दूसरी एयरलाइन होगी, जो कि मस्कट को उत्तर प्रदेश की राजधानी से जोड़ेगी. लखनऊ एयरपोर्ट ने हाल ही में छह अंतरराष्ट्रीय आगमन और प्रस्थान जोड़े हैं. ये सभी इंडिगो एयरलाइंस द्वारा अबू धाबी, दम्मम और दुबई के लिए संचालित हैं.

यह है फ्लाइट की टाइमिंग
लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश ने बताया कि लखनऊ से मस्कट के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान 21 बजे प्रस्थान करेगी और मस्कट से लखनऊ की उड़ान 19:50 बजे पहुंचेगी.

ऐसा है एयरपोर्ट का हाल
एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश ने बताया कि वर्तमान में सीसीएसआई एयरपोर्ट प्रति दिन औसतन 17,700 यात्रियों का प्रबंधन करता है. जबकि रोजाना लगभग 125 उड़ानें संचालित करता है. 2023-24 की पहली तिमाही में सीसीएसआईए ने लगभग 1.55 मिलियन यात्री आवाजाही दर्ज की है. लखनऊ से दुबई, मस्कट और रियाद सबसे अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी है. अगर घरेलू यात्रियों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु टॉप पर हैं. लखनऊ एयरपोर्ट इस समय 25 घरेलू और 8 अंतरराष्ट्रीय शहरों से जुड़ा हुआ है.