- हरियाणा के 6 एग्जिट पोलः भाजपा की हालत खराब, कांग्रेस ने सिर के बल ठोका - October 5, 2024
- हरियाणा और जम्मू कश्मीर के एक्जिट पोल-जानें किसकी बन रही सरकार - October 5, 2024
- शिक्षक का दोबारा करना पड़ा पोस्टमार्टम, रूह कंपा देने वाली रिपोर्ट आई सामने - October 5, 2024
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में पहली बार डेगाना-रतनगढ़ रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन किया गया. इस मार्ग पर गाड़ी संख्या 19027 बांद्रा-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस सफलतापूर्वक चलाई गई. इसके साथ ही अब जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली तक की कनेक्टिविटी भी स्थापित हो गई है.
इससे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. इस मार्ग का लगभग 100% विद्युतीकरण हो चुका है, जिससे यात्रियों के आधे घंटे तक का समय बचेगा. यानी अब इलेक्ट्रिक पर चलने वाली ट्रेन तेज चलेगी और पैसेंजर्स का काफी ज्यादा समय बचेगा.
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 153 किलोमीटर लंबे डेगाना-रतनगढ़ रेल मार्ग पर अब सवारी और एक्सप्रेस ट्रेनों का इलेक्ट्रिक ट्रैक पर संचालन प्रारंभ हो गया है. इससे जोधपुर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन का मार्ग भी खुल गया है और अब नियमित रूप से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन होगा.
डीआरएम ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के नेतृत्व में यह बड़ी सफलता हासिल हुई है, जिससे ट्रेनें अब तेज गति से चलेंगी और रेलवे की डीजल पर निर्भरता भी कम होगी.
इसके अलावा, जोधपुर मंडल के मकराना-फुलेरा मार्ग के विद्युतीकरण के बाद पहली बार इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन का सफल संचालन भगत की कोठी तक किया गया. 1250 टन वजनी, 38 वैगन वाली यह ट्रेन फुलेरा-जोधपुर मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चली.