उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों को बाल्य देखभाल अवकाश में मिलेगा पूरा वेतन, CM धामी ने की घोषणा

Government employees in Uttarakhand will get full salary during child care leave, CM Dhami announced
Government employees in Uttarakhand will get full salary during child care leave, CM Dhami announced
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: सीएम धामी ने कहा कि वर्तमान नवनिर्वाचित सचिवालय संघ में अधिकांश निर्वाचित सदस्य उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रहे हैं। उन्हें इस राज्य के विकास एवं दूर दराज के आम जनमानस की चिंता जरूर होगी। उन्होंने केदारपुरम स्थित सचिवालय कॉलोनी से सचिवालय तक एक ई-बस चलाने की भी घोषणा की। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बाल्य देखभाल अवकाश में दूसरे साल में भी 80 प्रतिशत के बजाए पूरा वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय संघ कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में ये घोषणा की। उन्होंने सचिवालय कर्मियों के कल्याण कोष में 30 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ने सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महासचिव राकेश जोशी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने विश्वास जताया कि सचिवालय में एक नई कार्य संस्कृति, सौहार्दपूर्ण कार्यव्यवहार का वातावरण देखने को मिलेगा। उन्होंने सचिवालय में विजिटर रूम की व्यवस्था बनाने की घोषणा की।

दराज के आम जनमानस की चिंता जरूर होगी: सीएम
300 उपार्जित अवकाश के बाद हर साल मिलने वाले 31 अवकाश भी कर्मचारी ले सकेंगे। उन्होंने केदारपुरम स्थित सचिवालय कॉलोनी से सचिवालय तक एक ई-बस चलाने की भी घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि वर्तमान नवनिर्वाचित सचिवालय संघ में अधिकांश निर्वाचित सदस्य उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रहे हैं। उन्हें इस राज्य के विकास एवं दूर दराज के आम जनमानस की चिंता जरूर होगी।

मुख्यमंत्री ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले नारी शक्ति वंदन विधेयक के लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंदबर्द्धन ने भी सचिवालय संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1.82 लाख का चेक भेंट किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने इससे पहले सचिवालय में सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की वार्षिक पत्रिका संकल्प का विमोचन भी किया।