हाथ जोड़े व्हीलचेयर पर मुस्कुराते हुए अस्पताल से बाहर आए गोविंदा, गोली लगने के बाद पहली बार बोले…

Govinda came out of the hospital smiling on a wheelchair with folded hands, spoke for the first time after being shot...
Govinda came out of the hospital smiling on a wheelchair with folded hands, spoke for the first time after being shot...
इस खबर को शेयर करें

3 दिन पहले एक्टर और राजनेता गोविंदा को गोली लग गई थी. अब मुंबई के अंधेरी के क्रिटी केयर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. ऐसे में वह व्हीलचेयर चेयर अस्पताल से बाहर आए. सभी पैप्स से बातचीत की. साथ ही अपने चाहने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह प्रेस से लेकर अपने फैंस, मुंबई प्रशासन व सभी का शुक्रिया करते हैं. जिन्होंने इस पल में उन्हें सपोर्ट किया और खूब सारा आशीर्वाद दिया. ये पहला मौका है जब गोली लगने के बाद गोविंदा इस तरह फैंस से रूबरू हुए.

पैप्स ने गोविंदा के कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. जहां चीची व्हीलचेयर पर मुस्कुराते हुए अस्पताल से बाहर आते हैं. गोविंदा की ये हिम्मत देख फैंस का सीना चौड़ा हो गया. उन्होंने प्रेस से कहा कि वह सभी मीडियाकर्मियों, फैंस, शिवसेना, प्रशासन और अस्पताल का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. वह अब ठीक हैं और घर पर ही पूरी तरह से ठीक न हो जाने तक आराम करेंगे.

गोविंदा की बेटी की आंखों से छलके आंसू

इन वीडियोज में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा भी नजर आईं. टीना की आंखों से तो आंसू भी छलक पड़े जब वह गोविंदा को यूं बाहर आते देखती हैं. वहीं पत्नी गोविंदा के पैर का भीड़ में ख्याल रखती आईं.

60 साल के गोविंदा 1 अक्टूबर को खुद की रिवॉल्वर से गोली लगने के कारण घायल हो गए थे. ये हादसा सुबह सुबह हुआ जब वह रिवॉल्वर साफ करके अलमारी में रख रहे थे. इस दौरान अचानक रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और लोडिड गन से गोली चल गई. मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे ये हादसा हुआ जिसके बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

गोविंदा के साथ हुआ हादसा
जब ये हादसा हुआ तो गोविंदा के घर पर न तो उनकी पत्नी थीं न ही बेटी. गोविंदा भी तैयार होकर कोलकाता में इवेंट के लिए निकल रहे थे. गोविंदा को गोली लगने की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड शॉक्ड हो गया था. सबने उनके लिए कामना की थी.