नए साल पर सोना खरीदने का शानदार अवसर, सबसे अधिक निचले स्तर पर है भाव

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। अगर आप नए साल पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. इस समय सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. आज इस महीने में सोना की कीमत अपने सबसे अधिक निचले स्तर पर है.

सोना ऑलटाइम हाई से करीब 8362 रुपये सस्ता
IBJA के अनुसार आज गोल्ड का रेट 47838 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है. वहीं ये कल 47876 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना 38 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है. हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8,362 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था. उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था.

चांदी के दामों में भी गिरावट
वहीं आज चांदी का रेट 61096 रुपये प्रति किलो पर खुला है. चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 61588 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी. इस प्रकार आज चांदी का रेट 492 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ खुला है.

MCX पर सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सोने में फरवरी 2022 की फ्यूचर ट्रेड 148.00 रुपये की गिरावट के साथ 47,691.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. वहीं चांदी की मार्च 2022 की फ्यूचर ट्रेड 341.00 रुपये की गिरावट के साथ 61,497.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.

इस हफ्ते सोने की चाल ( 27 दिसंबर से 30 दिसंबर )
दिन सोना (IBJA Rates)
सोमवार 48171/10 ग्राम
मंगलवार 48318/10 ग्राम
बुधवार 47876 /10 ग्राम
गुरुवार 47838/10 ग्राम (ट्रेंडिंग जारी)

इस हफ्ते चांदी की चाल ( 27 दिसंबर से 30 दिसंबर )
दिन चांदी (IBJA Rates)
सोमवार 61416/किलो
मंगलवार 62225/किलो
बुधवार 61588 /किलो
गुरुवार 61096 /किलो (ट्रेंडिंग जारी)

कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.