Gudi Padwa 2023 Date: गुड़ी पड़वा कब मनाया जाएगा? जानिए तिथि, महत्व और पूजा विधि

Gudi Padwa 2023 Date: When will Gudi Padwa be celebrated? Know date, importance and method of worship
Gudi Padwa 2023 Date: When will Gudi Padwa be celebrated? Know date, importance and method of worship
इस खबर को शेयर करें

Gudi Padwa 2023 Date: हिंदू धर्म में चैत्र महीने का विशेष महत्व माना जाता है. चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि से नए साल की शुरुआत होती है. देश के कई हिस्सों के लोग इसे नववर्ष के रूप में मनाते हैं. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की विशेष धूम देखने को मिलती है, इस साल 22 मार्च को गुड़ी पड़वा मनाया जाएगा. 21 मार्च को चैत्र अमावस्या पर संवत् 2079 खत्म होगा और 22 मार्च से संवत् 2080 की शुरूआत होगी.

गुड़ी पड़वा 2023 डेट (Gudi Padwa 2023 Date)
चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 मार्च 2023 को रात 10 बजकर 52 मिनट पर होगी और यह 22 मार्च 2023 रात 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार गुड़ी पड़वा का पर्व 22 मार्च को मनाया जाएगा.

पूजा का शुभ मुहूर्त (Gudi Padwa 2023 Shubh Muhurat)
सुबह 06 बजकर 29 मिनट से 07 बजकर 39 मिनट तक.

गुड़ी पड़वा का महत्व
शास्त्रों के अनुसार गुड़ी पड़वा को संसार का पहला दिन माना जाता है, मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना की थी. इस दिन पहली बार धरती पर सूरज का उदय हुआ और मानव सभ्यता की शुरुआत हुई. अन्य मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम ने बाली का वध करके राज्य को उसके आतंक से मुक्त कराया था, जिसकी वजह से इस दिन को विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

गुड़ी पड़वा पूजा विधि
गुड़ी पड़वा के दिन गुड़ी बनाने की परंपरा है, इस दिन घर के मुख्य द्वार पर एक खंभे में पीतल के पात्र को उल्टा रखकर फिर इसमें रेशम के लाल, पीले, केसरिया रंग के कपड़े बांधे जाते हैं. इसके बाद गुड़ी को रंग-बिरंगे फूल-मालाओं से सजाया जाता है. इसके साथ ही घर के दरवाजों को आम या अशोक के पत्तों का तोरण बनाकर सजाया जाता है. इस दिन घर के किसी हिस्से में पताका भी लगाई जाती है. इस दिन सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रम्हा की पूजा की जाती है.

गुड़ी पड़वा 2023 बधाई संदेश (Gudi Padwa 2023 Wishes)

1. नए फूल पत्तो की बहार से पेड़ पौधे झूम जाते हैं,
गुड़ी पड़वा पर हम यूं ही हैप्पी न्यू ईयर मनाते हैं.
Happy Gudi Padwa!

2. गणगौर के आगमन से सजता हैं घर द्वार,
गुड़ी पड़वा के त्यौहार से शुरू होता हैं नया साल.
Happy Gudi Padwa!

3. सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है,
गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है.
Happy Gudi Padwa!

4. कोयल गाती है सुरीला मल्हार,
रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार,
हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत.
Happy Gudi Padwa!