मुजफ्फरनगर में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री, हथियारों समेत 1 दबोचा

Gun factory was running in Muzaffarnagar, 1 arrested with weapons
Gun factory was running in Muzaffarnagar, 1 arrested with weapons
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। काकरौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपित को मौके पर गांव कमहेड़ा के जंगल में चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री को पकड़ लिया है. मौके से काफी मात्रा में बनी और आधी-अधूरी आग्नेयास्त्र और उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

काकरोली पुलिस ने काम्हेड़ा के रास्ते में बंद क्रशर में छापेमारी की थी. वहां से 3 गन 315 बोर, एक गन 12 बोर, 21 गन 315 बोर, 13 रॉड 12 बोर, एक पंखा, एक ड्रिल मशीन, दो स्क्रू, चार सैंडर, एक हथौड़ा, एक हथौड़ा, एक आरी, 12 ब्लेड अन्य बनाने के लिए बंदूक के उपकरण बरामद काकरौली थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिरोही ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम वाजिदपुर, कोतवाली जनसठ है. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।