
- नाग नागिन के कहर से कांप उठा पूरा जिला, पहले दो बेटों को डसा फिर पिता पर किया हमला - September 25, 2023
- अभी-अभी: यूपी में भारी बवाल, हाथों में हथियार लेकर भीड़ ने किया पुलिस पर हमला, जमकर पथराव-यहां देखें - September 25, 2023
- अभी अभीः यूपी में इस चर्चित BJP विधायक के फ्लैट में लटकी मिली युवक की लाश, मच गया कोहराम-यहां देंखे - September 25, 2023
मुजफ्फरनगर। काकरौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपित को मौके पर गांव कमहेड़ा के जंगल में चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री को पकड़ लिया है. मौके से काफी मात्रा में बनी और आधी-अधूरी आग्नेयास्त्र और उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
काकरोली पुलिस ने काम्हेड़ा के रास्ते में बंद क्रशर में छापेमारी की थी. वहां से 3 गन 315 बोर, एक गन 12 बोर, 21 गन 315 बोर, 13 रॉड 12 बोर, एक पंखा, एक ड्रिल मशीन, दो स्क्रू, चार सैंडर, एक हथौड़ा, एक हथौड़ा, एक आरी, 12 ब्लेड अन्य बनाने के लिए बंदूक के उपकरण बरामद काकरौली थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिरोही ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम वाजिदपुर, कोतवाली जनसठ है. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।