
Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ नई मंडी के नेतृत्व में नई मंडी पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। वहां से दो युवक और पांच युवतियों को पड़कर कोतवाली लाया गया है।
एक सूचना के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व नई मंडी सीओ हेमंत कुमार ने नई मंडी पुलिस को लेकर यह कार्रवाई की है। बताया गया कि स्पा सेंटर पर युवक युवतियां पुलिस को मिले थे। फिलहाल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी युवक युवतियों से पूछताछ करने में जुटे हैं।