- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
Natural Way to Condition Your Hair: मौसम में बदलाव के साथ ही आपको बाल झड़ने की समस्या परेशान कर देती है. फिर आप इस समस्या को दूर करने के लिए मंहगे-महंगे शैंपू, हेयर मास्क या ट्रीटमेंट्स तक कराते हैं. लेकिन ये सारे तरीके महंंगे होने के साथ-साथ केमिकल से भरपूर भी होते हैं जोकि आपके बालों पर कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हेयर कंडीशनर बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये कंडीशनर किचन में मौजूद चीजों जैसे- दही, सरसों के तेल और नींबू के रस की मदद से तैयार किया जाता है. ये तीनों चीजें कई ऐसे गुणों से भरपूर होती हैं जोकि आपके बालों को डीप नरिश करती हैं जिससे आपके बाल मजबूत, सॉफ्ट और चमकदार बनते हैं, तो चलिए जानते हैं (Natural Way to Condition Your Hair) होममेड हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं……
होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए सामग्री-
दही
सरसों का तेल दो चम्मच
नींबू का रस एक या आधा चम्मच
होममेड हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं? (How to make Hair Conditioner At Home)
होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें दही, दो चम्मच सरसों का तेल और एक या आधा चम्मच नींबू का रस डालें.
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से फेंटते हुए सॉफ्ट क्रीमी पेस्ट बना लें.
अब आपका होममेड हेयर कंडीशनर बनकर तैयार हो चुका है.
होममेड हेयर कंडीशनर कैसे इस्तेमाल करें? (How to apply Hair Conditioner At Home)
होममेड हेयर कंडीशनर को लगाने से पहले अपने बालों में कंघी करके सुलझा लें.
फिर आप तैयार पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर लेंथ में भी अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप बालों को या तो अच्छी तरह से बांध लें या कैप से कवर कर लें.
फिर आप इस पेस्ट को बालों में कम से कम आधे से 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप बालों को पहले पानी और बाद में माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लें.