हरियाणा चुनाव: कांग्रेस की 7 गारंटी VS बीजेपी के 20 संकल्प, जानिए घोषणापत्र में किसने क्या वादे किए

Haryana Elections: Congress's 7 guarantees VS BJP's 20 resolutions, know who made what promises in the manifesto
Haryana Elections: Congress's 7 guarantees VS BJP's 20 resolutions, know who made what promises in the manifesto
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और अन्य वर्गों के लिए कई वादे शामिल हैं। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है। इसमें पार्टी ने 20 सूत्रीय एजेंडा पेश किया है। इसके जरिए बीजेपी राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। वहीं कांग्रेस ने हरियाणा की जनता के सामने अपनी सात गारंटियां रखी हैं। इनमें पुरानी पेंशन स्कीम से लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगों को छह हजार की पेंशन, गरीबों को दो कमरों का घर, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, किसानों को एमएसपी को कानूनी तौर पर लागू करना, गरीबों के लिए 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं शामिल हैं।

बीजेपी ने क्या कहा?
गुरुवार को रोहतक में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह दस्तावेज हमारे लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है, न कि कांग्रेस की तरह एक औपचारिकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह दस्तावेज (घोषणापत्र) केवल एक औपचारिकता है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले हरियाणा की क्या छवि थी? हरियाणा की छवि ‘खर्ची-पर्ची’ (भ्रष्टाचार-पक्षपात) प्रणाली पर नौकरियां पाने की थी। हरियाणा भूमि घोटालों, किसानों की जमीन हड़पने, भूमि उपयोग में बदलाव के लिए जाना जाता था। हमारे लिए ‘संकल्प पत्र’ एक पवित्र दस्तावेज है। हम हरियाणा की बिना रुके सेवा कर रहे हैं।

बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या?
सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये
IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण, हर शहर 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख तक का फ्री इलाज और परिवार के 70 साल से अधिक हर बुजुर्ग को अलग से पांच लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा
24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद
2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख आवास
सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस फ्री
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर
अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटर
हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी मेट्रो सेवा की शुरुआत
छोटी पिछड़े समाज की जातियों यानी 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में इजाफा
भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी और एससी जातियों के हरियाणा के छात्रों को पूर्ण वजीफा
सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अलावा 25 लाख रुपये तक के लोन की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीयस्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क

कांग्रेस की 7 गारंटी क्या?
1. महिलाओं के लिएः हर महीने 2000 रुपये भत्ता, 18 से 60 साल तक की महिलाएं इसकी पात्र होंगी। 500 रुपये सिलेंडर के लिए अलग से।
2. किसानों के लिएः एमएसपी का कानूनी गारंटी, फसलों का तत्काल मुआवजा।
3. युवाओं के लिएः भर्ती विधान के तहत 2 लाख पक्की नौकरियां, नशा मुक्त प्रदेश।
4. पिछड़ों के लिएः जातिगत सर्वे, क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक।
5. सामाजिक सुरक्षाः बुर्जुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को छह हजार रुपये महीना पेंशन। पुरानी पेंशन की बहाली।
6. परिवार के लिएः 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 25 लाख तक का फ्री इलाज
7. गरीबों के लिएः 100 गज का प्लाट, 3.5 लाख की लागत से दो कमरों का घर

कांग्रेस की गारंटी में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर खास जोरकांग्रेस ने हरियाणा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की जनता के सामने अपनी सात गारंटियां रखी हैं। इनमें पुरानी पेंशन स्कीम से लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगों को छह हजार की पेंशन, गरीबों को दो कमरों का घर, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, किसानों को एमएसपी को कानूनी तौर पर लागू करना, गरीबों के 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं शामिल हैं। कांग्रेस का मेनिफेस्टो दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किया। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो को संकल्प पत्र का नाम दिया है। खरगे का कहना था कि पार्टी हरियाणा की जनता के लिए सात गारंटी लेकर आई है। कांग्रेस ने ये गारंटी ‘सात वादे, पक्के इरादे’ नाम से जारी की हैं। कांग्रेस ने इसमें महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों और किसानों पर खास फोकस किया है।