हरियाणा चुनाव: गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा का नामांकन रद्द, जानें क्या है वजह?

Haryana Elections: Gopal Kanda's brother Gobind Kanda's nomination cancelled, know the reason?
Haryana Elections: Gopal Kanda's brother Gobind Kanda's nomination cancelled, know the reason?
इस खबर को शेयर करें

Gobind Kanda Nomination Cancelled: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए फतेहाबाद सीट से निर्दलीय नामांकन भरने वाले गोबिंद कांडा का पर्चा रद्द हो है. गोपाल कांडा के भाई और बीजेपी नेता रहे गोबिंद कांडा ने फतेहाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया था. अंतिम दिन पर महज 15 मिनट पहले नाटकीय अंदाज से पर्चा भरवाने वाले गोबिंद कांडा का पर्चा जांच के बाद कैंसिल कर दिया गया. दरअसल, गोबिंद कांडा का नामांकन रद्द होने की वजह ये है कि वह खुद नॉमिनेशन फाइल करने नहीं पहुंचे, बल्कि अपनी लीगल टीम को भेजा. ऐसे में शपथ लेने के लिए खुद फिजिकल तौर पर उपस्थित नहीं होने की वजह से उनका नॉमिनेशन कैंसिल किया गया है.

बीजेपी से नहीं मिला टिकट तो निर्दलीय भरा पर्चा
बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट में फतेहाबाद सीट पर पहले ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया था. गोबिंद कांडा बीजेपी से टिकट की उम्मीद कर रहे थे लेकिन पार्टी ने सिटिंग विधायक दुड़ाराम पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें फिरसे टिकट दे दिया. इसके बाद गोबिंद कांडा ने फतेहाबाद सीट से ही निर्दलीय नामांकन दाखिल कराया.

कुल 8 पर्चे हुए रद्द
स्क्रूटिनी के दौरान कुल 8 नामांकन पर्चों को खारिज किया गया है, जिनमें से एक गोबिंद कांडा का था. वहीं, भाई गोपाल कांडा ने सिरसा ने नामांकन भरा है.

रात 12 बजे तक लेनी होती है शपथ
गोबिंद कांडा की लीगल टीम ने जब पर्चा सबमिट किया तो एसडीएम ने उन्हें हिदायत दी थी कि जिस दिन पर्चा भरा जाए, उसी दिन रात 12.00 बजे तक आवेदक को निर्वाचन अधिकारी के सामने शपथ लेनी होती है. हालांकि, गोबिंद कांडा शपथ लेने नहीं पहुंचे, जिसके चलते उनका पर्चा खारिज कर दिया गया.

एक चरण में होंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा की 90 विधानसभा चुनाव सीटों के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसके बाद 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद यह फैसला हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी.