हांसी। Haryana Exam Date Sheet: शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 24 सितंबर को अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओं का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके लिए विभाग ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ये परीक्षाएं होंगी, जिसमें छठीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के राजकीय स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे।
जारी किए गए शेड्यूल में पहले दिन सिर्फ कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा होगी। कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक पहले दिन एक भी परीक्षा नहीं होगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व विद्यालय मुखिया को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं।