
चंडीगढ: हरियाणा सरकार के सामने बेरोजगारी एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। बेरोजगारी के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हरियाणा राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए मनोहर सरकार ने युवाओं के लिए कई सारी योजनाएं लेकर आई है। बेरोजगारी के स्तर को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सक्षम युवा योजना चलाई जा रही है। आइए आपको बताते हैं। यह सूक्ष्म योजना क्या है और इसके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं। हरियाणा सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने और बेरोजगारी भत्ता देने के लिए हरियाणा साक्षम योजना की शुरुआत की है योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹3000 रुपए दिए जाएंगे। सक्षम युवा योजना में 12वीं पास करें युवाओं को ₹900 प्रति माह दिया जाएगा और ग्रेजुएट युवाओं को ₹500 हर महीने दिए जाएंगे और ग्रेजुएट बेरोजगारों को ₹3000 प्रति महीना दिया जाएगा।
हरियाणा साक्षम योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
मैट्रिक सर्टिफिकेट
इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
ग्रैजुएट डिग्री
पोस्टग्रेजुएट डिग्री
बैंक अकाउंट नंबर
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
Unemployed youth will get 3 thousand rupees : हरियाणा सक्षम योजना के लिए कैसे आवेदन करें
सबसे पहले हरियाणा सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट www.hryahs.gov.in पर जाएं।
लॉगिन करें या sing in के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने योजना का फार्म खुलेगा। उसे नजरअंदाज करें डोंट हैव एन अकाउंट के ऑप्शन को चुने।
अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर सक्षम योजना स्कीम पर क्लिक करें।
अपने क्वालीफिकेशन के हिसाब से चयन करें।
इसमें अपनी डिटेल्स डाक्यूमेंट्स को अपलोड साइन अप करें।
अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा उसे भरे।
मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालकर को रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करे।
इस तरह आपका योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।
सक्षम योजना के लिए महत्वपूर्ण शर्तें
उम्मीदवार को हरियाणा का अस्थाई नागरिक होना चाहिए।
कम से कम 12वीं पास होना चाहिए
कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
परिवार की आय 1 साल में तीन लाख से कम होनी चाहिए।
रेगुलर पढ़ाई नहीं कर रहा हो।