नफे सिंह राठी हत्याकांड में CBI जांच के लिए हरियाणा सरकार तैयार, जानिए सदन में क्या बोले- गृह मंत्री अनिल विज

Haryana government ready for CBI investigation in Nafe Singh Rathi murder case, know what Home Minister Anil Vij said in the House
Haryana government ready for CBI investigation in Nafe Singh Rathi murder case, know what Home Minister Anil Vij said in the House
इस खबर को शेयर करें

बहादुरगढ़: हरियाणा में INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उन पर कम-से-कम 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें पूर्व विधायक के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई. बहादुरगढ़ में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर विपक्षी दल बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमलावर है और इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहा है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए तैयार हो गए हैं.

‘प्रदेश की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है सरकार’

हरियाणा विधानसभा सदन में बोलते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि आज समय है कि अपने प्रदेश को सुरक्षित बनाने पर काम करना चाहिए. ये काफी दुखद है कि किस तरह एक पार्टी के अध्यक्ष को सरेआम मार दिया गया. आज जरूरत है कि सरकार बताए कि वो प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए क्या कर रही है. इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए और ये जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में हो. जांच होनी चाहिए कि अगर राठी ने सुरक्षा मांगी थी तो उन्हें क्यों सुरक्षा नहीं दी गई. मैं एक आम नागरिक की तरह बात कर रहा हूं. सीबीआई जांच से कम हमें मंजूर नहीं.

‘मैं सीबीआई जांच के लिए तैयार हूं’

वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा की इस का जवाब देते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर हाउस की तस्सली सीबीआई जांच से होती है तो मैं इस मामले की सीबीआई से जांच कराऊंगा. सदन में बोलने से पहले अनिल विज ने राठी मर्डर केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये दुखद घटना है. नफे सिंह राठी दो बार मेरे साथ विधायक रहे हैं. सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है.मैंने तुरन्त अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने डीजीपी, एसपी और एसटीएफ हेड से बात की है. मैंने उनसे कहा कि आपने बड़े-बड़े केसों सुलझाया है इसे भी तुरंत सुलझाएं. गाड़ी का नंबर वेरिफाई किया जा रहा है. उसके लिए कुछ साइंटिफिक तरीके होते हैं, जिन्हें मैं यहां बता नहीं सकता. उनके भतीजे ने जो एफआईआर दर्ज कराई है वो राजनीतिक लोगों के खिलाफ है. इस हत्याकांड में जो भी दोषी पाया जाएगा, उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

भूपेंद्र राठी ने लगाया सरकार पर सुरक्षा न देने का आरोप

नफे सिंह राठी की हत्या के बाद उनके बड़े बेटे भूपेंद्र राठी ने पिता के शव के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता नफे सिंह राठी ने कई बार इलाके के एसपी अर्पित जैन से मुलाकात की थी और बताया था कि उनकी जान को खतरा है लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई. भूपेंद्र ने कहा, मैं खुद अपने पिता के साथ सीएम खट्टर साहब के पास गया था. उन्होंने आश्वासन दिया था की सुरक्षा मिलेगी, लेकिन नहीं दी गई. भूपेंद्र राठी ने कहा, हमारा ड्राइवर संजीव उर्फ राकेश जो उस वारदात के वक्त कार में सवार था उसको हमलावरों ने धमकी दी की तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं जाके बात देना की कोई गवाही नहीं देगा.

कब हुई नफे सिंह की हत्या
रविवार की शाम पांच बजे नफे सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वो किसी व्यक्ति की मौत पर शोक प्रकट कर वापस लौट रहे थे. हमलावरों ने उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. शूटरों ने राठी की गाड़ी पर 40 से 50 गोलियां दागी और उन्हें छलनी कर दिया. जिस वक्त नफे सिंह पर यह हमला हुआ उस वक्त उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में कुल पांच लोग थे. नफे सिंह ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठे थे जबकि उनके तीन गनमैन पीछे की सीट पर बैठे थे.