
- अनुष्का शर्मा और विराट की गुड न्यूज, दूसरी बार बनने वाले हैं पेरेंट्स? - September 30, 2023
- ‘जिसे वोट देना हो दो, न देना हो मत दो लेकिन 2024 में नहीं…’, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान - September 30, 2023
- संभल जाएं चीन और पाक, आ रहा दोनों का काल, ‘प्रचंड’ प्रहार की तैयारी - September 30, 2023
सोनीपत. हरियाणा विजिलेंस की सोनीपत टीम ने राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल व एक रिटायर्ड डीएसपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों के रहने वाले एक युवक से एक मुकदमे में उसका नाम हटाने के लिए काफी लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहे थे. आज दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि दोनों से पूछताछ की जा सके.
सोनीपत के ओमेक्स सिटी के रहने वाले मनीष भारद्वाज के अनुसार, जयपुर के रहने वाले हवाला कारोबारी इनके साथ मिलकर मेरे से 20 लाख रुपए मांग रहे थे. ये करीब 15 लाख रुपए यह मेरे से ले कर जा चुके हैं. मुझे ये लोग डरा रहे थे कि तुझे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. इन्होंने जयपुर के रहने वाले एक हवाला कारोबारी के साथ मिलकर मुझ पर एक झूठा मुकदमा भी दर्ज कर लिया.
डीएसपी शैलेंद्र सिंह व एसएचओ के रीडर दशरथ सिंह ने मुझे डराया था कि अगर पैसे नहीं दिए तो मुझे गिरफ्तार कर लेंगे. दोनों की मैंने शिकायत कर दी थी, जिसके बाद यह दोनों रिश्वत लेने यहां पहुंचे तो विजिलेंस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गिरफ्तार राजस्थान पुलिस का रिटायर्ड डीएसपी शैलेन्द्र सिंह व जयपुर के चित्रकूट थाने के एसएचओ का रीडर कांस्टेबल दशरथ सिंह है.