HBSE 10th 12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? यहां देखें

HBSE 10th 12th Result 2022: When will the Haryana Board 10th, 12th result be released? see here
HBSE 10th 12th Result 2022: When will the Haryana Board 10th, 12th result be released? see here
इस खबर को शेयर करें

HBSE 10th 12th Result 2022: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, HBSE द्वारा 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एचबीएसई जून के महीने में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. गौरतलब है कि तकरीबन 7 लाख छात्रों को हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार है.

इससे पहले वर्ष 2020 एवं 2021 में हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट मई के महीने में जारी किया गया था. आमतौर पर मार्च में होने वाली परीक्षा का रिजल्ट एचबीएसई द्वारा 50 दिनों के भीतर जारी किया जाता है. चूंकि इस वर्ष परीक्षाओं के आयोजन में देरी हुई इसी वजह से रिजल्ट में भी देरी हो रही है.

वहीं हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अक्सर हरियाणा बोर्ड 10वीं से पहले जारी किया जाता है. दोनों के बीच में 4 से 7 दिनों का अंतर होता है. जहां एक ओर 10वीं की परीक्षा 20 अप्रैल को खत्म हुई, वहीं 12वीं की परीक्षा 27 अप्रैल तक चली थी. ऐसे में पिछले ट्रेंस के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जून महीने के मध्य तक जारी किया जा सकता है.

फिलहाल यह विभिन्न एक्सपर्ट्स एवं रिपोर्ट्स द्वारा लगाए जा रहे अनुमान पर आधारित है. छात्रों को स्पष्ट तिथि के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखना चाहिए.