हरियाणा में अफसरों के ताबडतोड तबादले, 4 आइएएस समेत 17 एचसीएस अफसर बदले

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। Haryana Officers Transfer : हरियाणा सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्‍य सरकार ने राज्‍य में 21 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। राज्‍य में कैथल के जिला उपायुक्‍त (डीसी) सहित चार आइएएस और 16 एचसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने कैथल के उपायुक्त सहित चार आइएएस और 16 एचसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आइएएस संगीता तितरवाल अब कैथल की डीसी होंगी। राज्‍य सरकार ने कई एसडीएम भी बदले हैं।

आइएएस प्रदीप दहिया को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पंचकूला मुख्यालय में प्रशासक लगाया गया है। आइएएस नीरज को नरवाना का एसडीएम तथा सलोनी शर्मा को नारायणगढ़ का एसडीएम और नारायणगढ़ शुगर मिल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।

अधिकारी – नई जिम्मेदारी

1. सुशील कुमार -जिला नगर आयुक्त सिरसा
2. दलबीर सिंह -महम शुगर मिल के प्रबंध निदेशक और रोहतक रोडवेज के महाप्रबंधक के साथ रोहतक चीनी मिल के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
3. प्रदीप अहलावत -राज्य परिवहन के संयुक्त निदेशक और नगर एवं आयोजना विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन
4. महेश कुमार -रोहतक नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के साथ एसडीएम महम का अतिरिक्त कार्यभार
5. गायत्री अहलावत -एसडीएम जींद
6. अश्विनी कुमार -एसडीएम नूंह
7. सतिंदर सिवाच -संयुक्त आयुक्त अंबाला नगर निगम
8. प्रदीप अहलावत -जिला परिषद नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी
9. राजीव प्रसाद -शाहाबाद चीनी मिल के प्रबंध निदेशक
10. श्वेता सुहाग -रोहतक में चकबंदी की संयुक्त निदेशक, संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी
11. वीरेंद्र सिंह -एसडीएम फतेहाबाद
12. गजेंद्र सिंह -संयुक्त निदेशक मानेसर नगर निगम
13. रविंद्र कुमार -एसडीएम झज्जर के साथ जिला नगर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार
14. अनिल कुमार यादव -एसडीएम चरखी दादरी
15. सुभाष चंद्र -कैथल के संपदा अधिकारी
16. राजेश कुमार -एसडीएम रतिया।