हरियाणा- पंजाब में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मिला करोड़ों का खजाना

Rapid raids by Income Tax Department in Haryana-Punjab, found treasure worth crores
Rapid raids by Income Tax Department in Haryana-Punjab, found treasure worth crores
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने पंजाब व हरियाणा के तीन कमीशन एजेंट समूहों पर आठ सितंबर को छापे मारे। इस दौरान तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की नकद राशि व आभूषण जब्त किए गए। समूह के लॉकरों को भी सील कर दिया गया है।

इस कार्रवाई के बारे में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि इन कमीशन एजेंट समूहों के पंजाब और हरियाणा में परिसरों की जांच की गई। ये समूह कमीशन एजेंट के कारोबार के अलावा स्टील रोलिंग मिल, कोल्ड स्टोरेज, जनरल मिल्स, ज्वेलरी शॉप, राइस मिल्स, फ्लोर मिल चलाने में भी लगे हुए हैं।

जांच के दौरान 1.70 करोड़ रुपये नकद मिले और 1.50 करोड़ रुपये के आभूषण भी पाए गए। ये बेहिसाबी होने से जब्त किए गए। करीब 1.50 करोड़ रुपये का बेहिसाबी आटा भी जब्त किया गया। आठ बैंक लॉकरों को सील किया गया है। कुछ परिसरों की जांच में डिजिटल सबूत भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान इन समूहों के 3.40 करोड़ रुपये के बेहिसाबी निवेश और अचल संपत्तियों का भी पता चला है।