हरियाणा में हीट वेव से मिलेगी राहत, कल से बारिश का अलर्ट…

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़. हरियाणा में इस सप्ताह लोगों को भीषण गर्मी ने परेशान किया. प्रदेश में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस वीकेंड से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चि​मी विक्षोभ के कारण मौसम बदलेगा, जिससे शनिवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक प्री मानसून का दौर दिखेगा और प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार गुरुवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आने लगा है. प्रदेश में गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, झज्जर और महेन्द्रगढ़ में पारा 45 डिग्री रहा. इससे पहले तक इन जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान था. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में और गिरावट आ जाएगी. प्रदेश में आने वाले दिनों में धूल भरी हवाएं और गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी.

ऐसा रहेगा प्रदेश के जिलों में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार कल से यानी 21 मई से प्रदेश में कई जगहों पर मौसम में बदलाव नजर आएगा. प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज के साथ बादल छाए रहेंगे. साथ ही 30 से 40 किमी. प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं भी चलेंगी. हालांकि मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां ​हीट वेव 21 मई को भी परेशान करेगी. इन जिलों में महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में गर्म हवाओं के कारण तापमान में कुछ वृद्धि रह सकती है. लेकिन ​जिलों के अलावा सभी जगहों पर गरज और चमक के साथ बादल बने रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम का यह दौर 24 मई तक बना रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी.