हरियाणा में सब्जियों की कीमतों में लगी आग, बढ़ते भाव ने करेला को किया और कड़वा, जानें टमाटर, भिंडी के भाव

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: देश में महंगाई की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. पहले पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों ने लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ था. लेकिन अब सब्जियों के बढ़ते भाव ने आम आदमी की कमर को तोड़ कर रखा दिया है. प्रतिदिन सब्जियों के दाम बढ़ने से आम जन की रसोई का बजट बिगड़ चुका है. बच्चों की थालियों से हरी सब्जियां गायब होने लगी है. महंगी सब्जियों ने लोगों के मुहं का स्वाद पूरी तरह बिगाड़ के रख दिया है. बता दें कि जो नींबू 50 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता था. लेकिन सिर्फ 20 दिनों में ही उस नींबू की कीमत 200 रुपये के आसपास पहुंच गई है. वहीं टमाटर, भिंडी करेला और बाकी सभी सब्जियों के दाम भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

इस मामले में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वह भी मजबूर हैं. वे नहीं चाहते कि वह किसी को भी महंगे दामों पर सब्जी बेचे. पीछे से ही लगातार रेट में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते उन्हें महंगे दामों पर सब्जियां बेचनी पड़ती हैं. साथ ही जब सब्जी खरीदने आए लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हर चीज के दामों में आग लग रही है. आने वाले समय में उन्हें अपने बच्चे को पालना मुश्किल हो जाएगा. राजनेताओं को इस पर कोई संज्ञान लेना चाहिए ताकि जनता को लगातार होते बुरे हाल से बचाया जा सके.
जानिए पेट्रोल-डीजल के दाम

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी

– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.