यूपी में गदर मचाएगी गर्मी, इस तारीख से 3 दिन हीटवेव का कहर, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. यहां दोपहर के वक्त सूरज की तपिश लोगों को सता रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है. ताजनगरी आगरा का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सर्वाधिक गर्म रहा है. तो वहीं झांसी में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब आने वाले दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी कहर बरपाने वाली है. लखनऊ मौसम विभाग ने 20 मई से लेकर 22 मई तक प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है. इस दौरान प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र और झांसी में 20, 21 और 22 को हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आगरा में सूरज ने दिखाए तेवर
उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में सूरज के तेवरों से इलाके के लोग बेहाल हैं. उन्हें अब लू का प्रकोप भी झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग ने यहां भी लू चलने का पूर्वानुमान जताया है. सूरज भी प्रचंड ताप दिखाएगा. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचना की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश के गरम शहरों में आगरा पहले स्थान पर रहा.

कहां कितना रहा तापमान
राजधानी लखनऊ में 2.2 डिग्री वृद्धि के साथ अधिकतम तापमान शुक्रवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 43 न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम तापमान 42.6 न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खैरी में अधिकतम तापमान 40 न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोरखपुर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.