मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर, जानें कब तक होगी बरसात?

Heavy rain will start again in Madhya Pradesh from September 15, know for how long will it rain?
Heavy rain will start again in Madhya Pradesh from September 15, know for how long will it rain?
इस खबर को शेयर करें

भोपाल | बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कब दबाव का क्षेत्र) एक्टिव होने के चलते दो दिन बाद यानि 15 सितंबर से मध्यप्रदेश में फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.यह बारिश का दौर 21 सितंबर तक जारी रहेगा. फिलहाल दो दिन तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. यह बारिश का दौर 21 सितंबर तक जारी रहेगा. फिलहाल 15 सितंबर तक प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी होगी.

दो दिन होगी बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजर रही है, वहीं सइकोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है. इस वजह से 15 सितंबर यानि अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके बाद 15 तारीख से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा.

जिलों में बढ़ा बारिश का आंकड़ा
इधर बारिश का दौर शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश के जिलों में बारिश का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बारिश के मामले में नरसिंहपुर जिला मध्यप्रदेश में टॉप पर चल रहा है. नरसिंहपुर जिले में अब तक 45 इंच से बारिश हो चुकी है. यहां कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर मंडला, डिंडोरी-जबलपुर जिला है, जहां 39 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अनूपपुर, छिंदवाड़ा में बारिश के आंकड़ा 36 इंच तक पहुंच गया है. इधर में इंदौर, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल और उमरिया जिले में बारिश के आंकड़ा 35 इंच के पार पहुंच गया है.

इन जिलों में कम बारिश
प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में अभी भी पर्याप्त बारिश नहीं हो सकी है. इन जिलों में बारिश का आंकड़ा 20 इंच तक ही पहुंच सका है, इन जिलों में अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना जिले शामिल हैं.