यूपी में भारी बारिश का कहर जारी, कल इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

Heavy rains continue to wreak havoc in UP, schools will remain closed in these districts tomorrow
vaHeavy rains continue to wreak havoc in UP, schools will remain closed in these districts tomorrow
इस खबर को शेयर करें

UP School Closed News in Hindi: उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मॉनसून जाते-जाते कई राज्यों में बारिश कर रहा है। इस बीच देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली, यूपी और राजस्थान में भारी बारिश की वजह से आम जन जीवन व्यस्त हो गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में स्कूली छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनके स्कूल खुले रहेंगे या फिर बंद (School Closed Latest News) कर दिए जाएंगे। बता दें कि इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है।

UP School Closed News: कासगंज के सभी स्कूल कल बंद
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने छुट्टी की घोषणा (Kasganj School Closed) की है। जारी नोटिस के अनुसार, जिले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज कल यानी 19 सितंबर को बंद रहेंगे। साथ ही इन संस्थान के प्रमुखों को आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि लापरवाही बरतने वाले स्कूल कॉलेज संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

UP School Holiday: एटा में कल बंद रहेंगे स्कूल
एटा में लगातार हो रही बारिश के कारण जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने 19 सितंबर (गुरुवार) को अवकाश (Etah School Closed) घोषित किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर DIOS इंद्रजीत सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही सभी स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य को आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

School Closed News: इन जिलों में भी स्कूल बंद
यूपी के बुलंदशहर, फिरोजाबाद और आगरा में भी भारी बारिश की वजह से कल नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अन्य जिलों में भी स्कूल बंद करने की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि छुट्टी से जुड़ी जानकारी के लिए एक बार संबंधित स्कूल में जरूर संपर्क कर लें।