राजस्थान में फिर शुरू हुई भारी बारिश, सड़कें डूबी, सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित-इन जिलों के लोग…

इस खबर को शेयर करें

जयपुर : राजस्थान में रविवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का प्रभाव देखने को मिला। भारी बारिश के चलते विभिन्न जगहों पर 24 घंटे के दौरान दर्जनों हादसे हुए हैं। इधर, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत राजस्थान के 6 जिलों में सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां कर दी गईं। इसके अलावा मौसम विभाग ने भारी बारिश वाले अलर्ट वाले जिलों में लोगों को सावधानी बर्तन की अपील की है।

प्रदेश में शनिवार को भी भारी बारिश के चलते कई जिलों में हालत बिगड़ गए। जयपुर, भरतपुर, दौसा, करौली सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में बारिश हालात बिगड़ गए। इस दौरान मौसम विभाग के 12 अगस्त के अलर्ट को देखते हुए कई जिलों के कलेक्टर्स ने अवकाश घोषित कर दिया है। इनमें जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, डीग, करौली और गंगापुर सिटी शामिल है।

करीब एक सप्ताह तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। इनमें पूर्वी राजस्थान के जयपुर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक समेत जिले शामिल है, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने तेज में गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना बताई है।

14 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 12 अगस्त को प्रदेश के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, चुरु, हनुमाननगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलें शामिल है, जहां हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के संभावना है।