यूपी में भारी बारिश बनी काल, 12 लोगों की गई जान, कई जिलों में बाढ-अलर्ट जारी

Heavy rains wreak havoc in UP, 12 people lost their lives, flood alert issued in many districts
Heavy rains wreak havoc in UP, 12 people lost their lives, flood alert issued in many districts
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। यूपी में बीते 24 घंटों में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में राज्य में 12 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के राहत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश से संबंधित हादसों में मैनपुरी में पांच और मथुरा में दो लोगों की मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े छह बजे से गुरुवार शाम साढ़े छह बजे के बीच जालौन और बांदा में दो-दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि एटा में बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई.

भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के अवध और रोहिलखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक जिलों में बहुत भारी बारिश, अचानक बाढ़ और बारिश से संबंधित अन्य घटनाओं की चेतावनी जारी की है.

राज्य राहत आयुक्त नवीन कुमार ने कहा, ‘हाल की बारिश को ध्यान में रखते हुए, अधिक बारिश वाले जिलों में चौबीसों घंटे निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ को देखते हुए पीएसी/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीमों को आवश्यकता के अनुसार तैनात किया गया है. सभी विभाग तैयार हैं और स्टैंडबाय मोड पर हैं.’ उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन 28.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

राहत विभाग के अनुसार, 75 जिलों में से 51 में अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक 185.1 मिमी बारिश हाथरस जिले में दर्ज की गई. मथुरा जिले में लगातार बारिश के बाद 31 घर आंशिक रूप से ढह गए. एडीएम योगानंद पांडे ने कहा, ‘रंग जी बगीचा वृन्दावन की दीवार गिरने से 62 साल की मनोरथ की मौत हो गई, जबकि दूसरा मृतक मैट का रहने वाला था.’